जन शिक्षण संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 16 जुलाई। कौशल विकाश एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड में विश्व युवा कौशल दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कौशल की महत्ता को बताया कि हर साल 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास को बढावा देना है, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास और दक्षता के साथ कर सकें। संयुक्त राष्ट्र की थीम इस वर्ष एआई और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण पर केन्द्रित है। यह डिजिटल युग के बदलावों के अनुरूप युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डिजिटल मार्केटिंग, कोडिंग, फोटोग्राफी और भाषा, ये सभी आज के दौर में युवाओं के लिए बेहद मूल्यवान और करियर-निर्माता साबित हो सकती हैं। आइए एक-एक कर इनका महत्व, सीखने के स्त्रोत, और भविष्य की संभावनाएं संक्षेप में समझते हैं, रिपोर्ट के अनुसार, 7 में से एक युवा रोजगार बाजार के लिए पर्याप्त रूप से कुशल नहीं है, इस वजह से कौशल विकास बेहद महत्वपूर्ण बना हुआ है।
इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतोश कुमार दुबे, योगेन्द्र सिंह तोमर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, संतोश सिंह गुर्जर, लिपिक अजय सिंह, लेखपाल हेमंत शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर दीपेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, ओमप्रकाश, रामबीर, जयप्रकाश, मिथलेश सोनी, अनीता श्रीवास्वतव, रामजानकी, अख्तरी बेगम एवं 40 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।