आलमपुर में सडक पर गौवंश के खडे होने के कारण राहगीरों का निकलना हुआ मुश्किल

भिण्ड, 16 जुलाई। सडक पर खडे होने एवं बैठने वाले गौवंश के कारण राहगीरों को निकलने में परेशानी हो रही है। यदि नगर के बस स्टेण्ड, देभई चौराह, कॉलेज तिरहा, खोडन तिरहा, छत्रीबाग पर देखा जाए तो सैकडों की संख्या में आवारा गौवंश सडक पर बैठे एवं खडे दिखाई देंगे। इन आवारा गौवंश के सडक पर विचरण करने के कारण जहां लोगों का सडक से पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। तो वहीं वाहन चालकों को अपने वाहन निकालने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा सडक पर खडे होने वाले आवारा गौवंश से वाहन चालक टकराकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। तो वहीं बडे वाहनों की चपेट में आने से गौवंश भी घायल हो रहे हैं। आलमपुर में मुख्य सडक सहित बस्ती के अंदर गलियारों में आवारा गौवंश के विचरण करने की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है।
नगर के लोगों का कहना है कि आलमपुर में गौशाला का निर्माण कराने के लिए मंजूरी तो मिल चुकी है, लेकिन गौशाला के निर्माण की अभी कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। शासन को जल्द ही नगर में गौशाला का निर्माण कराना चाहिए। जिससे नगर के लोगों को आवारा गौवंश की समस्या से राहत मिल जाए और गौवंश को भी आसरा मिल जाए।