रंजिश के चलते भैंस को डण्डे से पीटा, हुई घायल, मामला दर्ज

भिण्ड, 14 जुलाई। नयागांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सगरा में रंजिश के चलते महिला ने फरियादी की भैंस को डण्डे से बुरी तरह से पीट दिया, जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर महिला के विरुद्ध धारा 325 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सचिन पुत्र रामदुलारे राजावत उम्र 18 साल निवासी ग्राम सगरा ने पुलिस को बताया कि आरोपिया उमा राजावत से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। जिसको लेकर आरोपियों ने शनिवार को अपने घर के सामने मेरी भैंस को डण्डे से बुरी तरह से पीट दिया, जिससे वह घायल हो गई।