तीन माह पुराने राजस्व प्रकरण एक हफ्ते में निराकृत करें : कलेक्टर चौहान

– राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
– 6 माह पुराने अभिलेख दुरुस्ती संबंधी प्रकरण 25 जुलाई तक निराकृत करें

ग्वालियर, 14 जुलाई। तीन माह पुराने सभी नामांतरण, बटवारा व सीमांकन प्रकरणों का तेजी से निराकरण करें। प्रयास ऐसे हों कि ऐसे सभी प्रकरण एक हफ्ते के भीतर निराकृत हो जाएं। इसी तरह अभिलेख दुरुस्ती से संबंधित 6 माह पुराने सभी प्रकरणों का निराकरण 25 जुलाई तक कराएं। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि निराकरण में ढिलाई सामने आने पर संबंधित राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इसलिए राजस्व प्रकरण का निराकरण समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करें। स्वामित्व योजना के तहत भू-अधिकार पत्र प्रदान करने के लिए शेष प्रकरणों का जल्द से जल्द अंतिम प्रकाशन कराने पर भी उन्होंने विशेष बल दिया। साथ ही निर्देश दिए कि सभी एसडीएम ऐसे समस्त प्रकरण अंतिम प्रकाशन के लिए जल्द से जल्द कलेक्टर कार्यालय भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अतिवृष्टि व जल भराव से होने वाले नुकसान का त्वरित आंकलन करें और पात्र परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत तत्परता से राहत वितरित की जाए। उन्होंने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मुहिम को लगातार जारी रखने पर भी बल दिया। बैठक में अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व टीएन सिंह सहित जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
विशेष अभियान चलाकर बनवाएं शेष फार्मर रजिस्ट्री
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। इसलिए जिले में शेष बचे किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने का काम विशेष अभियान चलाकर करें। इसमें ढिलाई पाई जाने पर संबंधित पटवारियों व राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
वसूली के लिए शहर की कॉलोनियों में लगाएं शिविर
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान ने राजस्व वसूली की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को शहर की कॉलोनियों में विशेष शिविर लगाकर बडे बकायादारों को चिन्हित कर वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पटवारियों से गांव-गांव में कराएं बी-1 का वाचन
कलेक्टर ने रोस्टर बनाकर अगले हफ्ते से गांवों में पटवारियों के माध्यम से बी-1 का वाचन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान खासतौर पर फौती नामांतरण प्रकरण चिन्हित करें और आरसीएमएस में दर्ज कर उनका निराकरण कराएं।