नगर पालिका ने जल निकासी में बाधा बन रहे अतिक्रमण को जेसीबी से तोडा

– कलेक्टर ने शहर में नाले के ऊपर से हटाए जा रहे अतिक्रमण का लिया जायजा

भिण्ड, 13 जुलाई। बारिश के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए वर्षा जल की समुचित निकासी की सुविधा हेतु नगर पालिका द्वारा भिण्ड शहरी क्षेत्र में नालों के ऊपर से हटाए गए अतिक्रमण का कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। उन्होंने नाले-नालियों की साफ-सफाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी नाला या नाली पर किसी व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण किया गया हो उस स्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर नपा सीएमओ यशवंत वर्मा एवं अन्य स्टाफ मौजूद था।
नगर पालिका भिण्ड द्वारा रविवार को शहरी क्षेत्र में कान्हा होटल के पास नाले पर किया अतिक्रमण जेसीबी से हटाया गया। साथ ही शहरी क्षेत्र में कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर इटावा रोड पर बनी तीन दुकानें जो जीर्णशीर्ण हालत में थीं उन्हें तोडा गया और गौरी सरोवर पर टीनशेड लगाकर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। अतिक्रमणकारियों से अतिक्रमण हटाने के लिए मौखिक कहा गया था, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो आज नगर पालिका अमले द्वारा स्वयं जाकर अतिक्रमण हटाया गया।

दरअसल नाले-नालियों पर अतिक्रमण होने से बारिश के मौसम में जल की निकासी नहीं हो पाती थी और जलभराव की समस्या उत्पन्न होती थी। अनेक लोगों ने नाले-नालियों पर अतिक्रमण करके जल निकासी का रास्ता अवरुद्ध करके रखा था। नगर पालिका परिषद भिण्ड द्वारा निरीक्षण करके सभी को स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की समझाइश दी गई थी। लेकिन लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर आज नगर पालिका का अमला पहुंचा और वहां जाकर जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। साथ ही सभी को समझाइश दी कि दोबारा अतिक्रमण न करें, बारिश में जल भराव की स्थिति न बने, इसलिए नाले-नालियों का साफ रहना जरूरी है, उस पर कोई अतिक्रमण न करे।
लोगों ने खुद तोडे मकान के छज्जे
मकान मालिकों ने प्रशासन को आश्वासन दिया और खुद ही छज्जे तोडने का काम शुरू कर दिया। करीब डेढ घण्टे तक चली इस कार्रवाई में नगर पालिका की टीम, मदाखलत दस्ता और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर में जलभराव की समस्या खत्म करने के लिए ऐसे अतिक्रमण हटाने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।