कुण्डेश्वर मन्दिर की दुकान पर चली प्रशासन की जेसीबी

– मन्दिर प्रबंधन की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई, अन्य दुकानों पर भी हो सकती है कार्रवाई

भिण्ड, 13 जुलाई। शहर कोतवाली के सामने स्थित कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर के बाहर बनी 14 दुकानों को लेकर चल रहा विवाद अब प्रशासनिक कार्रवाई तक पहुंच गया है। रविवार की सुबह प्रशासन ने एक दुकान को जेसीबी से तोड दिया, जिससे अन्य दुकानदारों की चिंता बढ गई है।
आश्रम के पुजारी विजय महाराज ने बताया कि मन्दिर परिसर के बाहर बनी दुकानों पर कुछ लोगों ने वर्षों से कब्जा कर रखा है और ना तो खाली कर रहे हैं और ना ही आश्रम को किराया दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है। जो दुकान तोडी गई है, प्रशासन ने करीब एक हफ्ते पहले दुकान खाली कराने का नोटिस चस्पा किया था। रविवार सुबह 8 बजे टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और आधे घण्टे में दुकान का टीन शेड व छत तोड दी गई। फिलहाल एक दुकान हटाई गई है, बाकी दुकानों को लेकर भी जल्द निर्णय होगा। एक दुकान टूटने के बाद अन्य दुकानदारों ने प्रशासन और आश्रम प्रबंधन के खिलाफ एकजुट होकर कानूनी लडाई लडने की तैयारी शुरू कर दी है। वे अब दस्तावेजों और हक के आधार पर अपने कब्जे को वैध ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की समीक्षा कर रहा है, शेष दुकानों को लेकर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।