भदावर महाराज रज्जूराव की प्रतिमा स्थापना को लेकर बैठक आयोजित

भिण्ड, 12 जुलाई। जिले के फूफ नगर में भदावर महाराज रज्जूराव की प्रतिमा स्थापना को लेकर क्षत्रिय समाज एवं अन्य सामाजिक प्रबुद्धजनों ने की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया कि क्षेत्र वासियों की मांग पर पूर्व विधायक अरविन्द भदौरिया के अनुकरणीय प्रयास से क्षत्रिय वंश की आन-बान-शान के प्रतीक युद्ध कला में शौर्य कौशल दिखाने वाले भदावर महाराज रज्जूराव की प्रतिमा लगभग दो वर्ष पूर्व बनकर आ गई थी, लेकिन आपसी राजनीति के कारण उपेक्षित पडी है। नगर के वरिष्ठ जनों, समाज सेवियों प्रतिमा स्थापित करवाने का शासन प्रशासन से अनुरोध किया है। बैठक में भदाकुर सरपंच जयवीर सिंह, सर्व समाज एकता समिति के जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, पार्षद लला राजावत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार संगठन एवं मिशन अमर शहीद अमर जवान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अशोक सोनी निडर, राजेश सिंह, अनिल नेता, अरविन्द बघेल, गौ सेवक आदित्य सिंह, मोहित सिंह, देवेन्द्र सिंह, रामकृपाल एवं नारी शक्ति के रूप में ममता शर्मा, सुमन ठाकुर, सरिता भदौरिया आदि उपस्थित रहे।