ट्रेक्टर की टक्कर से युवक घायल, मामला दर्ज

भिण्ड, 12 जुलाई। जिले के गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चनैनी में ट्रेक्टर ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सत्यनारायण पुत्र मुंगाराम बघेल उम्र 35 साल निवासी ग्राम चनैनी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम को वह पैदल कहीं जा रहा था, तभी गांव में पुराने कुआ के पास सडक पर नीले रंग के पावरट्रेक ट्रेक्टर के चालक अनुज उर्फ भूरा भदौरिया ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।