शिक्षकों की ई-अटेंडेंस सुनिश्चित कराएं : कलेक्टर चौहान

– जिला शिक्षा केन्द्र की नियुक्ति समिति की बैठक में दिए निर्देश
– उपस्थिति ऐप, नामांकन अभियान व संविदा सेवा वृद्धि पर हुई चर्चा

ग्वालियर, 11 जुलाई। जिला शिक्षा केन्द्र की जिला नियुक्ति समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित हुई। जिसमें कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की ई-अटेंडेंस सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कक्षा एक से 12वीं तक के पढऩे योग्य सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। नियुक्ति समिति की बैठक में संविदा कर्मियों की सेवा वृद्धि के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में अन्य एजेंडा बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, सीईओ विवेक कुमार, डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र रविन्द्र सिंह तोमर तथा नियुक्ति समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।