– सांदीपनि शा. उत्कृष्ट उमावि मेहगांव में गुरुजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 10 जुलाई। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरुजनों का सम्मान कार्यक्रम सांदीपनि शा. उत्कृष्ट उमावि मेहगांव में आयोजित किया गया। इस दौरान एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर हम श्रद्धा के साथ उन महान गुरुजनों का सम्मान करते हैं जो शिष्यों के व्यक्तित्व को मूल्यों, सेवा और सत्य से आकार देते हैं और उन्हें जीवन के सर्वोच्च आदर्शों से जोडते हैं। उन्होंने कहा कि गुरू पूर्णिमा का पर्व हमारी सनातन गुरू-शिष्य परम्परा का प्रतीक है। यह हमें अपने गुरूजनों के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। गुरू वंदन कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने गुरूजनों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं, जिससे हमारी सांस्कृतिक विरासत और सशक्त होती है। यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक समृद्धि को दर्शाने वाला एक अनूठा प्रयास है, जो गुरूजनों के योगदान को नई पीढी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मंत्री ने छात्र-छात्राओं के साथ किया पौधारोपण
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने एक पेड मां के नाम अभियान के तहत सांदीपनि शा. उत्कृष्ट उमावि मेहगांव परिसर में छात्र-छात्राओं के साथ पौधारोपण किया तथा उपस्थित जनों से पर्यावरण संरक्षण हेतु इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड मां के नाम’ सिर्फ अभियान नहीं, प्रकृति के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है। इसलिए एक पेड अपनी मां के नाम लगाएं और धरती को हरा-भरा बनाएं।