भिण्ड, 10 जुलाई। जिले में गुरुवार को गुरू पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालु गुरू आश्रमों और मन्दिरों में पहुंचे और अपने गुरुओं के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही भक्तों ने पवित्र नदियों में स्नान कर पर्व की परंपरा निभाई और आश्रमों में आयोजित भण्डारों में प्रसादी ग्रहण की।
जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल दंदरौआधाम, रावतपुराधाम, सीताराम टेकरी, खनेता आश्रम, चिलोंगा आश्रम सहित अन्य मन्दिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड उमडी। मन्दिर प्रबंधनों की ओर से जगह-जगह भण्डारों का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आत्मिक सुख पाया।
गुरूपूर्णिमा के अवसर पर लहार क्षेत्र स्थित रावतपुरा धाम में विशेष धार्मिक कार्यक्रम हुए। गढी सरकार मन्दिर और मेहरा स्थित हनुमान मन्दिर के महंतों के सानिध्य में पूजा-पाठ और भजन संध्या का आयोजन हुआ। बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर भक्ति में लीन नजर आए। गोहद क्षेत्र के खनेता आश्रम पर गुरू पूर्णिमा पर मेला लगा। यहां महामण्डलेश्वर रामभूषण दास महाराज ने श्रद्धालुओं आशीवार्द दिया। वहीं श्रद्धालुओं ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया और रास्ते में भक्तों को शीतल जल भी वितरित किया गया। मौ क्षेत्र में स्थित सीताराम टेकरी आश्रम में श्रद्धालुओं ने गुरु समाधि स्थल पर पूजन अर्पण किया।