– दंदरौआ धाम में दिनभर चला गुरू पूर्णिमा महोत्सव
भिण्ड, 10 जुलाई। जिले के दंदरौआ धाम में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरू-शिष्य की परंपरा के चलते गुरूवार को धाम परिसर में महामण्डलेश्वर रामदास महाराज के शिष्य लाखों की संख्या में पहुंचे। सभी ने अपने गुरू का पूजन कर उन्हें शॉल एवं श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही कई लोगों ने महाराज से गुरू दीक्षा भी ली। बताया जाता है कि परंपरा के अनुसार गुरू पूर्णिमा पर ली गई दीक्षा का विशेष महत्व होता है।
इस अवसर पर महंत रामदास महाराज ने कहा कि जैसे सूर्य के ताप से तप्त भूमि को वर्षा से शीतलता एवं फसल पैदा करने की शक्ति मिलती है, वैसे ही गुरू चरणों में उपस्थित साधकों को ज्ञान, शांति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने की शक्ति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि गुरू के प्रति श्रद्धा, समर्पण का भाव हो गया तो जीवन का कल्याण अवश्य होगा। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमानजी के दर्शन कर महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया। गुरू पूर्णिमा के मौके पर भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, आलोक शुक्ला भी महाराज से आशीर्वाद लेने मन्दिर परिसर में पहुंचे। इस अवसर पर रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, पवन शास्त्री, प्रमोद चौधरी, नरसी दद्दा सहित अनेक शिष्य मौजूद रहे।