– शिक्षा के बगैर अधूरा है जीवन : विधायक नरेन्द्र सिंह
– जिले के 1781 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिली लैपटॉप की राशि
भिण्ड, 04 जुलाई। ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ अंतर्गत विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि अंतरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में सांसद संध्या राय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सांसद संध्या राय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ अंतर्गत हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के ऐसे सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि का अंतरण किया गया है। जिसमें जिले के कुल 1781 छात्र-छात्राओं को यह राशि अंतरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा देश शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ रहा है, शिक्षा के मायने भी बदल रहे हैं और आज शिक्षा के प्रति हमारे भिण्ड और चम्बल क्षेत्र में भी शिक्षा के प्रति जितनी भी जागरुकता आई है, उसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।
सांसद राय ने कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बधाई देती हूं कि उन्होंने बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षा नीति में कई तरह के बदलाव किए और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सुविधाएं देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहचान बनाने के लिए शिक्षा से बडा कोई हथियार नहीं है। इसलिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। अगर आप शिक्षित होंगे तो निश्चित रूप से आगे बढते हुए घर, समाज, राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे। आप की प्रतिभा की पहचान ही आपको महत्वपूर्ण स्थान दिलाती है।
विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि शिक्षा के बगैर जीवन अधूरा है। जीवन के निर्माण में शिक्षा का महत्वपूर्ण संबंध होता है। सभी समाज में मान-सम्मान, पद पाना चाहते हैं, जो शिक्षा के बिना अधूरे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शिक्षा के प्रति विशेष संवेदनशील हैं और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्होंने बहुत सी योजनाएं प्रारंभ की हैं। प्रदेश में स्कूली विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए सांदीपनि स्कूल शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मेधावी विद्यार्थियों के सपने साकार करने के लिए कृत संकल्पित है। बच्चे केवल पढाई पर ध्यान दें, बाकी चिंता सरकार करेगी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप 25-25 हजार राशि के चैक वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ अंतर्गत आयोजित विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि का अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया।
उल्लेखनीय है वर्ष 2024-25 की हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के 94 हजार 234 विद्यार्थियों के खाते में 25 हजार रुपए प्रति विद्यार्थी के मान से सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि ट्रांसफर की गई। जिसमें भिण्ड जिले के कुल 1781 विद्यार्थियों के खाते में 25 हजार रुपए प्रति विद्यार्थी के मान से राशि अंतरित हुई।