जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक तीन जुलाई को

भिण्ड, 02 जुलाई। प्रभारी अधिकारी वास्ते कलेक्टर भिण्ड ने बताया कि मोहर्रम पर्व के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के संबंध में 3 जुलाई को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। उक्त बैठक में अधीक्षण यंत्री एमपीईबी भिण्ड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड, कमाण्डेंट होमगार्ड भिण्ड, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भिण्ड, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका भिण्ड, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड उपस्थित हों।

डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉलेज लेवल काउंसिलिंग प्रारंभ

भिण्ड। प्राचार्य शा. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड बीडी पुरोहित ने बताया कि शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संस्था स्तर पर काउंसिलिंग प्रक्रिया 2 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है। यह काउंसिलिंग प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे से शाम पांच तक आयोजित की जाएगी। संस्थान में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों (सिविल 21, कंप्यूटर साइंस 5, एमओएम- 37) के लिए 10वीं की परीक्षा के अंकों के आधार पर पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश हेतु उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन एवं समस्त दस्तावेजों के साथ समय सुबह 10:30 से एक के मध्य संस्था में उपस्थित होना अनिवार्य है। उपस्थित हुए अभ्यार्थियों कि मेरिट सूचि तैयार कर मेरिट के अनुसार ही महाविद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। रिक्त सीटों कि संकायवार जानकारी काउंसलिंग पोर्टल पर उपलब्ध होगी।