चोरी की चार मोटर साइकिल सहित दो चोर गिरफ्तार

– लहार थाना पुलिस ने की कार्रवाई

भिण्ड, 01 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक एवं एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी द्वारा दिए गए विशेष निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत लहार थाना पुलिस ने दो बाईक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार मोटर साइकिलें बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसर गत 24 जून को लहार थाना क्षेत्र के राधे रघुवीर मैरिज गार्डन के अंदर पार्किंग से एक काले रंग की हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल क्र. यू.पी.92 ए.ए.9242 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिसकी श्किायत पर अपराध क्र.145/2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने उपनिरीक्षक मुंशीलाल डोगर, कार्यकारी प्रधान आरक्षक रामरतन, प्रधान आरक्षक सूरतराम, आरक्षक विशाल मिश्रा एवं अक्षय दीक्षित की टीम गठित कर अज्ञात चोर की पतारसी लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। मुखबिर की सूचना पर से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गई बाईक मटेला तिराहा के पास रोहानी जागीर के रोड पर बने एक मकान के बगल से जब्त की गई। बाद में उक्त व्यक्तियों से थाना लहार में पूछताछ की गई तो उन्होंने लगभग ढाई साल पहले सब्जी मण्डी लहार से एक हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल, दतिया से एक एचएफ डीलक्स काले रंग की मोटर साइकिल, ग्वालियर में बाडे से एक काले रंग की बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया। बाद में दोनों आरोपियों के कब्जे से सब्जी मण्डी लहार से चोरी गई हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल जो थाना लहार के अपराध क्र.384/22 धारा 379 भादंवि का मशरूका होने से विधिवत जब्त किया गया।
बाद में हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल चोरी होने का अपराध थाना देहात जिला दतिया में तथा बजाज डिस्कवर का चोरी होने का अपराध ग्वालियर मे लश्कर थाने पर पंजीबद्ध है। उक्त व्यक्तियों के कब्जे से 4 मोटर साइकिलं जब्त की गईं, जिनकी कीमत एक लाख 50 हजार रुपए है। दतिया एवं ग्वालियर से चोरी गई मोटर साइकिलों के संबंध में संबंधित थाने को सूचना दी गई है। उक्त व्यक्तियों से थाने के अन्य अपराधों में पूछताछ कर न्यायालय पेश किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लहार निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक मुंशीलाल डोंगर, प्रधान आरक्षक रामरतन शर्मा एवं सूरतराम, आरक्षक सुशील शर्मा, विशाल मिश्रा, अक्षय दीक्षित यदुवीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।