रजरापुरा में अज्ञात चोरों ने चोरी की बारदात को दिया अंजाम

भिण्ड, 01 जुलाई। आलमपुर के वार्ड क्र.14 रजरापुरा में सोमवार की रात में अज्ञात चोरों ने एक कुशवाहा परिवार के घर में चोरी की बरदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोर कुशवाहा के घर से जेवरात सहित नगदी समेट ले गए है। घर में चोरी होने का मंगलवार की सुबह जागने पर पता चला है। इसके बाद परिवार के लोगों ने आलमपुर पुलिस को अपने घर में चोरी होने की सूचना पुलिस दी है। घटना की सूचना मिलने के पश्चात आलमपुर थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने पुलिस बल के साथ रजरापुरा पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया है।
बताया गया है कि आलमपुर के वार्ड क्र.14 रजरापुरा में रामस्वरूप कुशवाहा के परिवार के सभी लोग सोमवार की रात्रि में भोजन करने के पश्चात सो गए, इसी बीच रात्रि में अज्ञात चोर उनके घर में प्रवेश कर गए और जेवरात सहित नगदी समेट कर रफू चक्कर हो गए। कुशवाहा परिवार के सदस्य जब सुबह जागे तो कमरे में सामान बिखरा पडा मिला तब उन्हें पता चला कि उनके घर में चोरी हो गई है। जिस सूटकेश में जेवरात रखे हुए थे। वह सूटकेश छत पर खुला पडा मिला है और सूटकेश के अंदर रखा सभी सामान छत पर फैला हुआ था। चोरी की घटना के बाद कुशवाहा परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। चोरी में कितना क्या गया, फिलहाल स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। मगर लोगों के बीच लाखों रुपए की चोरी होने की चर्चा है।
गांगेपुरा में घर से गहने व नगदी चोरी, मामला दर्ज
भिण्ड जिले के आलमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गांगेपुरा में एक घर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के गहने एवं पांच हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फरियादी अखेराम पुत्र कडोरे कुशवाह उम्र 43 साल निवासी ग्राम गांगेपुरा ने पुलिस को बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में रखे 80 हजार रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने एवं पांच हजार रुपए नगदी चुरा ले गया।