धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

– जिला पंचायत अध्यक्ष जाटव एवं कलेक्टर चौहान ने बांटे स्वीकृति पत्र

ग्वालियर, 30 जून। धरती आबा जनभागीदारी अभियान में शामिल ग्वालियर जिले के 10 आदिवासी बहुल गांवों में अनुसूचित जनजाति के शेष पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के लिए 15 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के आखिरी दिन जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर रुचिका चौहान, जनपद पंचायत घाटीगांव की अध्यक्ष सरला राठौर व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में जनजाति के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र सौंपे गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश जाटव ने कहा कि धरती आबा अभियान से अजजा के लोगों के जीवन में बडा बदलाव आ रहा है। सरकार की मंशा है कि अजजा के लोग न केवल आत्मनिर्भर बनें, बल्कि सम्मानपूर्वक अपना जीवन जिएं। इसी भाव के साथ प्रधानमंत्री जनजाति जनभागीदारी अभियान चलाया जा रहा है।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कार्यक्रम में मौजूद अजजा के हितग्राहियों से कहा कि वे अपने गाँव की ग्राम सभा में भाग लेकर ऐसे कामों को चिन्हित करें, जिससे गांव की तरक्की हो। उन्होंने आह्वान किया कि नए शिक्षा सत्र में गांव का कोई भी बच्चा स्कूल में दाखिल होने से वंचित नहीं रहना चाहिए। बच्चे न केवल स्कूल में प्रवेश लें बल्कि हर रोज पढने भी आएं। आप सबके बच्चे भी पढ लिखकर उद्यमी व आईएएस व आईपीएस के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल कर सकते हैं।
धरती आबा अभियान के तहत चलाए गए 15 दिवसीय विशेष अभियान के आखिरी दिन यहां पुराने झांसी रोड पर शा. अजा कन्या छात्रावास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, 10 आयुष्मान कार्ड व 6 आधार कार्ड वितरित किए गए। साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं के तहत हितलाभ बांटे गए। अभियान के तहत पिछले 15 दिनों के दौरान जिले के चिन्हित 10 ग्रामों में सरकार की 30 योजनाओं से अजजा के हितग्राहियों को लाभान्वित कराया गया।
आरंभ में अतिथियों ने भगवान बिरसा मुण्डा व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सहायक आयुक्त जन जाति कल्याण एवं संयुक्त कलेक्टर सुरेश कुमार बरहादिया ने अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला।