– जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बावडी को किया जा रहा है पुनर्जीवित
ग्वालियर, 23 मई। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर की पुरानी बावडी व अन्य जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार का काम हाथ में लिया गया है। इस क्रम में फूलबाग मैदान में स्थित पुरानी बावडी की साफ-सफाई एवं इसे रीचार्ज करने का काम तेजी से जारी है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने गत 18 मई को नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय एवं शहर के पर्यावरण प्रेमियों व नागरिकों के साथ फूलबाग मैदान पहुंचकर इस बावडी के जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत कराई थी।
फूलबाग स्थित पुरानी बावडी के नजदीक एक सोखता पिट बनवाकर उसे बावडी से जोडा जाएगा, जिससे बरसात के दौरान फूलबाग मैदान का पूरा पानी इस बावडी में पहुंचेगा। इससे क्षेत्र के जल स्तर में बढोत्तरी होगी। अभी तक यह पानी व्यर्थ में स्वर्ण रेखा में होकर बह जाता था। कलेक्टर चौहान ने अपील की है कि फूलबाग क्षेत्र में स्थित जल विहार को साफ-सुथरा बनाने के लिए शहरवासी आगे आएं। उन्होंने सुबह की सैर एवं योग करने आए शहरवासियों से अपील की है कि वे जल विहार को साफ-सुथरा रखने में सक्रिय भागीदारी निभाएं। साथ ही कहा कि आप सब यह जिम्मेदारी निभाएं कि कोई भी जल विहार के जलाशय में गंदगी न डालने पाए।