ग्वालियर, 04 अप्रैल। जिले की हजीरा थाना पुलिस ने लाइन नं.तीन स्थित घर में बेचने के लिए रखी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस टीम ने मौके से विभिन्न प्रकार की अवैध शराब कीमत लगभग 45 हजार 750 रुपए, एक फ्रिज व एक रियल मी कंपनी का मोबाइल जब्त किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब तथा अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में गुरुवार को हजीरा पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि लाइन नं.तीन हजीरा में स्थित एक मकान में दो व्यक्ति मिलकर अवैध शराब का धंधा कर रहे हैं, उसी घर पर इन दोनों ने अवैध शराब बेचने के लिए इकट्ठा कर रखा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने थाना हजीरा पुलिस की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर कार्रवाई करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान लाइन नं.तीन स्थित मकान के पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति घर के गेट के पास बियर की कैन का डिब्बे का पैकेट लिए दिखा जो पुलिस को देखते ही डिब्बे को फेंककर घर के अंदर की तरफ भाग गया। पुलिस टीम ने घर के अंदर उसका पीछा किया तो उक्त व्यक्ति सीडियों से ऊपर चढकर मकान के पीछे की तरफ छत से कूदकर गलियों में से होकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने घर में रह रहे अन्य किरायेदारों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि भागने वाले व्यक्ति को यह मकान उसके दोस्त ने शराब बेचने के लिए दे रखा है और उसने किचिन में अवैध शराब का भंडारण करके रखा हुआ है। पुलिस टीम ने किचिन में जाकर देखा उसमें तीन प्लास्टिक के कट्टे रखे मिले, जिन्हें खोलकर देखा तो उसमें 330 क्वाटर प्लेन देशी शराब के रखे मिले। किचिन में रखे फ्रिज को खोलकर देखा तो उसमें किंग फिशर वीयर के 25 कैन, बोल्ट वीयर के 56, ब्लैक फोर्ट वियर की 21 कैन भरी हुई मिली तथा किचिन के पटिये पर अंग्रेजी शराब रायल चेलेंज शराब की दो बोतल, रायल स्टेज की छह हाफ बोतल शराब रखी हुई मिली, उसके पास ही तीन प्लास्टिक की कैन में हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब (लगभग 20 लीटर) भरी हुई मिली, प्लास्टिक की कैनों में शराब को नापकर बेचने के लिए कीप (कुप्पी) मय पाइप लगी हुई थी। पुलिस टीम को मौके पर से एक रियल मी कंपनी का मोबाइल भी मिला। पुलिस टीम ने उक्त शराब तस्कर द्वारा भागते समय जिस डिब्बे को फेंका था उसे खोलकर चेक किया तो उसमें छह वियर वोल्ट कंपनी रखी हुई मिली। पुलिस टीम को मकान में मिले किरायेदार ने बताया कि मकान मालिक भी दिन में आकर शराब बेचने से संबंधित धंधा करता है। पुलिस टीम ने मौके से मिली विभिन्न प्रकार की अवैध शराब कीमती लगभग 45 हजार 750 रुपए, एक फ्रिज व एक रियल मी कंपनी का मोबाइल विधिवत जब्त किया गया। थाना हजीरा पुलिस ने मौके से फरार शराब तस्कर व मकान मालिक के खिलाफ अपराध क्र.138/25 धारा 49(ए), 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस टीम द्वारा मौके से फरार शराब तस्कर एवं मकान मालिक की तलाश उनके घर पर की गई तो वह घर पर उपस्थित नहीं मिले, जिनकी तलाश थाना हजीरा पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। उक्त प्रकरण में फरार शराब तस्कर के खिलाफ पूर्व से थाना हजीरा में कुल चार आबकारी एक्ट के प्रकरण तथा आरोपी मकान मालिक के खिलाफ पूर्व से थाना हजीरा, ग्वालियर व पडाव में कुल नौ आबकारी एक्ट सहित मारपीट, गाली गलौज के प्रकरण पंजीबद्ध होना पाए गए हैं। थाना हजीरा पुलिस द्वारा फरार दोनों अरोपियों के खिलाफ उनकी जमानत निरस्ती की भी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक अशोक सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक अनिल गुप्ता, आरक्षक विजय शंकर राठौर, अखिलेश छारी (मुख्य भूमिका), करन चौरसिया, संदीप जाट की सराहनीय भूमिका रही।