महाराजा खेत सिंह जूदेव की जयंती पर निकला चल समारोह

भिण्ड, 25 दिसम्बर। लहार नगर में हिन्दू राज्य के संस्थापक महाराजा खेतसिंह जूदेव की जयंती एवं चल समारोह मनीष सिंह व उनके युवा संगठन तथा प्रमोद फौजी मण्डल एवं कुंवर सिंह शिक्षक के आयोजन में धूमधाम से समपन्न हुआ। सर्वप्रथम खंगार समाज के गणमान्यजनों ने गजानन माता के मन्दिर में दीप प्रज्जवलित कर कुलदेवी की पूजा अर्चना की तथा गढकुंडार नरेश महाराजा खेतसिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चल समारोह महाराणा प्रताप चौराह से महाराजा महाराणा प्रताप जूदेव की प्रतिमा को नहला धुला कर एवं माल्यार्पण कर चल समारोह का शुभारंभ किया गया। चल समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। चल समारोह लोहिया चौक होते हुए मंगल मेरिज गार्डन में पहुंच कर आम सभा में तब्दील हो गया।
पूर्व सीएमओ सीएल वर्मा की अध्यक्षता में मूख्य अतिथियों का स्वागत बंदन अभिनंदन युवा संगठन के मूख्य रूप से इंदपाल सिंह, सुमित सिंह, सतेन्द्र सिंह, विकास राजपूत, प्रदीप सिंह, गोलू रानीपुरा, धर्मेन्द्र सिंह, दरोगा सिंह, अनुप सिंह सरपंच, विनोद दबोह, कमलेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मुलायम सिंह फौजी, विकम सिंह आदि द्वारा खंगार समाज के राष्ट्रीय संरक्षक कप्तान सिंह सहसारी, प्रदेश कार्य समिति भाजपा भानु ठाकुर, रामरूप सिंह, आरडी परिहार, लाखन सिंह, सुभाष पिंडारी, दिनेश भदौरिया, गोपीलाल कुशवाह, कोमल सिंह प्राचार्य, रूपसिंह बाबूजी, शंकर सिंह, बल सिंह, महेश एडवोकेट, राहुल इंदरगढ, डॉ. शीतल सिंह, नहार सिंह द्वारा माल्यर्पण कर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथियों ने समाज में एकता अखण्डता पर एवं राजनैति में भागीदारी के लिए प्रेरित किया तथा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों पर एकजुट होकर भागीदारी करने के लिए आग्रह किया। स्थानीय मुख्य प्रवक्ताओं के द्वारा अपने वक्तव्य में ओमप्रकाश खेंगर पूर्व प्रधानाध्यापक द्वारा विखंडित समाज पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अध्यक्ष-अध्यक्ष के खेल में यदि सुधार नहीं हुआ तो अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष जिला भिण्ड से होगा। विश्वनाथ सिंह पुजारी ने भी समाज हित में अपने विचार व्यक्त किए। बाबू सिंह नेताजी ने समाज हित में अपने विचार व्यक्त करते हुए अच्छी शिक्षा दीक्षा एवं वैमनस्यता से दूर रहने के लिए कहा। गिरजाशंकर ने समाज की दशा एवं दिशा बदलने पर विचार रखे। मंच संचालन कर रहे पूर्व सीएमओ एनआर खेंगर ने अपने उदवोधन में महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा लहार नगर में स्थापित होने के लिए समाज को एकजुट होकर सहयोग करने की अपील की। अंत में अध्यक्षीय उदवोधन के उपरांत आभार कुंवर सिंह शिक्षक ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
पुत्तूसिंह, मंगल सिंह, राजकुमार सिंह आलमपुर, मुन्नासिंह लोटमपुरा, मुन्नासिंह रावतपुरा, रणधीर सिंह, सुंदरसिंह, रामवंद्र सरपंच, सीताराम कसल, कल्यान सिंह असवार, सकलेश सिंह बोनापुरा, राजबहादुर सिंह, प्रताप सिंह बिण्डवा, मेघसिंह नायब, अमर सिंह, राजेन्द्र सिंह, रामू बडोखरी एवं समस्त समाज बंधु विभिन्न ग्रामों में प्रचार कर कार्यक्रम को सफल बनाया।