पूर्व एसएलआर बीके पठान को हज यात्रा के लिए किया रवाना

भिण्ड, 25 दिसम्बर। सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी (एसएलआर) बीएस पठान को परिवार के साथ मक्का मदीना, उमराव, हज की बीज दिन की धार्मिक यात्रा पर रवाना होने से पूर्व मौ नगर के सैय्यद सुब्हान अल्लाह बली शाह की दरगाह पर सैकडों लोगों ने उन्हें हार फूल मालाओं से लाद कर स्वागत सम्मान के साथ विदा किया। इस अवसर पर दरगाह समिति मौ के अध्यक्ष शहजाद पठान, आजादनवी कुरैशी, इकबाल पठान, इरशाद पठान, हिक्मत पठान, सोनपाल यादव, सिकंदर पार्षद, समीर खां, धर्मेन्द्र यादव बाबा, राजीव कौशिक, रमेश राठौर पत्रकार, कल्लू खां बैटरी वाले, मुनब्बार खां, संजीव यादव, तिलक सिंह राजौरिया ने विदा किया है।