वन एवं वन्य प्रणियों के सरक्षंण हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 25 दिसम्बर। वन एवं वन्य प्रणियों के सरक्षंण हेतु चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों के तारतम्य में वन चौकी मौ वन परिक्षेत्र भिण्ड के ग्राम समितियों के अध्यक्ष, सदस्यों के साथ विभाग के कर्मचारियों एंव अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन वन चौकी मौ पर किया गया।
कार्यशाला में उप वन मण्डल अधिकारी बहादुर सिंह गौड, वन परिक्षेत्र अधिकारी भिण्ड बसंत शर्मा, वन चौकी प्रभारी मनभावन सिंह परमार मौजूद रहे। वन समितियों से आए अध्यक्ष एवं सदस्यों को वन एवं वन्य प्राणियों के पर्यावरणीय महत्व से अवगत कराते हुए उनके संरक्षण में वन सिमितियों की भागीदारी तथा उनके उत्तरदायित्वों से भी अवगत कराया गया। इस कार्यशाला में वन एवं वन्य प्रणियों के संरक्षण के सतत विकास हेतु आवश्यकता से अवगत कराया गया तथा कार्यशाला में सतत विकास के लक्ष्यों से भी उपस्थित सभी अध्यक्ष एवं सदस्यों को समझाया गया है। वन विभाग की ओर से उपहार स्वरूप उपयोगी साम्रगी बितरण की गई। कार्यशाला में गुमारा के पूर्व सरपंच प्रहलाद सिंह गुर्जर, रमेश राठौर पत्रकार, राजेश सिंह गौर, शहजाद पठान, नीरज शर्मा, नर्सिंग पवैया, शिवम सिंह जादौन, अजय नरवरिया, अखलेश राठौर, प्रहलाद जाटव सहित अन्य वरिष्ठ गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।