ग्वालियर, 22 दिसम्बर। प्रदेश की प्रसिद्ध साहित्यकार रहीं डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया की स्मृति में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन 22 दिसंबर रविवार को शाम तीन बजे से मानिक विलास कॉलोनी स्थित होटल लैंडमार्क ग्वालियर में किया जाएगा। इस स्मृति सम्मान समारोह में पुलिस प्रशिक्षण शाला तिघरा ग्वालियर की पुलिस अधीक्षक सुश्री सुमन गुर्जर को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया स्मृति न्यास की डॉ. अंशु सिंह, डॉ. ज्योत्सना सिंह एवं रविन्द्र रवि ने दी।
कार्यक्रम की आयोजक डॉ. अंशु सिंह ने बताया कि उक्त स्मृति सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन में अतिथि के रूप में डॉ. अन्नपूर्णा भदौरिया स्मृति सम्मान समारोह के संरक्षक संत कृपाल सिंह महाराज, वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश तोमर एवं पूर्व आईएएस राजीव शर्मा मौजूद रहेंगे। वहीं कवि सम्मेलन में डॉ. कीर्ति काले दिल्ली, मनु वैशाली दिल्ली, शिवांगी प्रेरणा भोपाल, राहुल शर्मा मुरादाबाद एवं शिवम सिसोदिया शिरकत कर काव्यपाठ करेंगे। साथ में ग्वालियर के प्रख्यात गजलकार मदन मोहन दानिश भी उदबोधन के साथ गजलों की प्रस्तुति देंगे। स्मृति न्यास के पदाधिकारियों ने सभी रसिक जनों से 22 दिसंबर को शाम तीन बजे आयोजन स्थल पर पहुंचने की अपील की है।
भिण्ड से कई साहित्यकार होंगे शामिल
भिण्ड :- प्रदेश की सुप्रसिद्ध साहित्यकार स्व. अन्नपूर्णा भदौरिया की स्मृति में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए भिण्ड जिले से कई साहित्यकार ग्वालियर जा रहे हैं। जानकारी देते हुए भिण्ड के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले से कई साहित्यकार ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।