भिण्ड, 14 दिसम्बर। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस सुशासन दिवस के उपलक्ष में नगर के अटेर रोड नवादा बाग में स्थित किशोरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 25 दिसंबर को दोपहर एक बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
कवि अटल जी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन कान्य कुब्ज ब्राह्मण सभा भिण्ड द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का संयोजन किशोरी स्कूल के डायरेक्टर राधेगोपाल यादव करेंगे। कार्यक्रम के दौरान अटल जी पर केन्द्रित रचनाओं का पाठ आमंत्रित कवि, कवियत्रियों के सुमधुर कंठों से किया जाएगा। नगर के कविता प्रेमियों तथा अटल जी में आस्था रखने वाले बुद्धिजीवी साहित्यकारों से कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए कहा है।