धारदार हथियार से लगने से वृद्ध की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 11 नवम्बर। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गडेर में धारदार हथियार लगने से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रमेश पुत्र भैरो सिंह बघेल उम्र 42 साल निवासी ग्राम गडेर ने पुलिस को सूचना दी कि गत शुक्रवार को उसके पिता भैरोसिंह बघेल उम्र 84 वर्ष गांव में नहर की गुलिया में कार्य कर रहे थे, इसी दौरान किसी धारदार हथियार से उन्हें चोट लग गई। उन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।