-प्रशासन को कंपनी में मिलावटखोरी की मिल रही थी शिकायत
भिण्ड, 10 नवम्बर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित केला देवी आटा फैक्ट्री पर रविवार को फूड सेफ्टी ऑफिसर रीना बंसल ने कार्यवाही कर सैंपल भरे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी को कंपनी में मिलावट खोरी की शिकायत मिल रही थी। कार्रवाई करीब चार घंटे तक चलती रही, जिसमें खाद्य अधिकारी ने कंपनी में बनाए गए आटा, मैदा, रवा के करीब 789 कट्टे जब्त किए। साथ ही सैंपलिंग की कार्रवाई की। इस दौरान फैक्ट्री मालिक मनीष गोयल एवं मालनपुर थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।