नदी में डूबने से युवक की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 02 नवम्बर। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रूरी का पुरा में बेसली नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार तोताराम पुत्र गिरवर जाटव निवासी ग्राम रूरी का पुरा ने पुलिस को सूचना दी कि शुक्रवार की दोपहर मेें उसका रिश्तेदार मानसिंह पुत्र मंगल जाटव उम्र 42 साल गांव में बैसली नदी में नहाने गया था, जहां पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।