हारजीत का दांव लगाते 23 जुआरी गिरफ्तार, 56 हजार नगदी बरामद

भिण्ड, 02 नवम्बर। जिले के शहर कोतवाली, लहार एवं दबोह थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे कुल 23 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 56 हजार रुपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को शहर कोतवाली थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि भैरो बाबा मन्दिर के पास छोटी माता गढैया भिण्ड में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जुए के फड से 51 हजार 300 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान पकडे गए आरोपियों ने अपने नाम शब्देश शरण, अजय ताम्रकार, रामवीर राठौर, नीशू, दिनेश जैन, संदेश जैन, संजय, अमर शर्मा निवासी भिण्ड बताए हैं। इसी प्रकार लहार थाना पुलिस ने वार्ड क्र.नौ अम्बेडकर नगर एयरटेल टावर के पास कस्बा लहार में हारजीत का दांव लगा रहे बृजेश दौहरे, मुकेश बरार, रिजवान खान, दीपक दोहरे, रविन उर्फ लम्पत, सोनवीर दौहरे, इसब खान, अवधेश किशोर, मनोज कुमार, शिवसिंह उर्फ सीपी दौहरे, राकेश कुमार निवासीगण लहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3850 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है। उधर दबोह थाना पुलिस ने चंदन दोहरे की दुकान के सामने ग्राम जगदीशपुरा में हारजीत का दांव लगा रहे उदय, रामचन्द्र, कमल कुशवाह, राजकुमार दोहरे निवासीगण दबोह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 780 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है।