गौशाला निर्माण हेतु पार्षदों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 27 सितम्बर। आलमपुर नगर में गौशाला न होने के कारण आवारा पशुओं की विकराल समस्या बनी हुई है। नगर में आवारा रूप से विचरण करने बाले पशु और गौवंश जहां फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, तो वहीं सडक पर बैठने और खडे होने के कारण गौवंश दुर्घटना के शिकार होकर बे-मौत मारे जा रहे है। इसी समस्या को लेकर आलमपुर नगर के पार्षदों ने गत रोज पूर्व नगर परिषद कार्यालय आलमपुर में लहार एसडीएम द्वारा की गई जनसुनवाई के दौरान उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और आलमपुर में गौशाला का निर्माण कराए जाने की मांग की है।
विदित हो कि आलमपुर नगर में सरकारी अस्पताल के पास गौशाला निर्माण हेतु कई वर्षों पहले भूमि भी चिन्हित हो चुकी है। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है। आलमपुर नगर में अभी तक गौशाला का निर्माण नहीं कराया गया है। गायों की समस्या से आलमपुर सहित ग्रामीण बेहद परेशान है।