सरस्वती शिशु मन्दिर आलमपुर में तीन दिवसीय विभाग बैठक का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 23 अगस्त। सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मप्र भोपाल की योजना अनुसार विद्या भारती मध्य भारत प्रांत ग्वालियर विभाग के प्राचार्य/ प्रधानाचार्य स्तरीय विभाग बैठक का शुभारंभ शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलमपुर में हुआ। जो 25 अगस्त तक चलेगी। प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में प्रादेशिक सचिव डॉ. शिरोमणि दुवे, विभाग समन्वयक ग्वालियर विभाग मुकुटबिहारी शर्मा, प्राचार्य शिक्षा नगर मुरैना सुनील दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप से मौजूद रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक के प्रथम सत्र का शुभारंभ किया। इस तीन दिवसीय बैठक में ग्वालियर विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना जिले में संचालित सभी शिशु मन्दिर विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ प्राचार्य बंधु/ भगिनी उपस्थित रहेंगे।