भिण्ड, 27 सितम्बर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित कैडबरी (मोंडलेज) कंपनी के एक ठेकेदार द्वारा श्रमिकों को सैलरी नहीं दी जा रही है। परेशान श्रमिकों ने मालनपुर थाने में शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार फरियादी संदीप कुमार, राकेश कुमार साहू, नागेन्द्र कुमार पटेल, बलराम सिंह आदि मजदूरों द्वारा ठेकेदार के विरुद्ध थाने में शिकायत की गई है। शिकायत में उन्होंने उल्लेख किया है कि हम लोग कैडबरी कंपनी में इलेक्ट्रिकल का काम एसेस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से कर रहे हैं। इस कंपनी के इंजीनियर व ठेकेदार इमत्याज खान और इंजीनियर अमरदीप द्वारा काम करवा लिया और पैसे नहीं दे रहे हैं। केडबरी कंपनी से ठेकेदार ने भुगतान ले लिया है। पैसे मांगने पर वह अभद्रता करता है। पीडितों ने बताया कि हम चार लोगों का कुल भुगतान एक लाख 42 हजार रुपए था। जिसमें से 67 हजार रुपए प्राप्त हुए हैं और शेष 75 हजार रुपए लेना बांकी है। 75 हजार रुपए इमत्याज खान और अमरदीप देने से मना कर रहे है। मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।