भिण्ड, 27 सितम्बर। अनुभाग गोहद क्षेत्र में पिछले दिनों हुई तेज बारिश से गांव में भरे पानी की निकासी को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि हम सभी ग्रामवासी ग्राम रूरी का पुरा, कठवाहाजी के रहने वाले हैं। इस गांव में सभी लोग अनुसूचित जाति के निवास करते हैं। इस गांव में करीब सौ घर की बस्ती बसी हुई है। कुछ दिन पहले हुई अत्यधिक वर्षा के कारण आस-पास के गांव से ग्राम कठवाहाजी की डामर रोड जो गुरीखा से जुडी हुई है। उस रोड को प्रशासन द्वारा जेसीबी से पानी निकासी के लिए काट दिया गया था और हम लोगों को बगैर सूचना दिए हमारे गांव में पानी छोड दिया गया था। जिससे हमारे गांव के प्रत्येक घर में सात-आठ फुट पानी भर गया। जिससे हमारे घरों में रखी हुई खाने की सामग्री जैसे गेंहू, भूसा एवं घरों का सामान बह गया था, पशुहानि भी हुई थी। जिससे हम लोगों को काफी नुकसान हुआ। ग्राम में पानी अधिक भरा होने से हम लोगों ने चंदा करके गांव को बचाने के लिए पूर्व से करीब 70 वर्ष से जहां पानी निकलता आ रहा था। वहां सरपंच द्वारा मिट्टी एवं गिट्टी डालकर रोड बना दी गई थी। उसी जगह हम सभी गांव वालों ने पानी निकासी के लिए 20 सितंबर पाइप डाल दिए गए थे। जिससे हमारे गांव उन पाइपों के जरिए पानी खेतों से निकल रहा है। उसके बाद 26 सितंबर को ग्राम कठवाहाजी के निवासी रघुवीर सिंह पुत्र सूबे, रबी पुत्र कल्लू जितेन्द्र पुत्र हाकिम सिंह राणा, राजेश पण्डा पुत्र गंगाराम, भारत पण्डा पुत्र महेश पण्डा निवासीगण कठवाहांजी द्वारा पाइपों को देखते हुए यह सभी लोग एवं इनके करीब 10 से 15 थे। जिनके पास अवैध हथियार थे। यह सभी लोग एकराय होकर दहशत फेलाने के लिए गांव आए और सभी गांव वालों से यह लोग जाति सूचक अभद्रता करने लगे। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की।