मारपीट के मामलों में नौ आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 07 सितम्बर। जिले के देहात, ऊमरी एवं भारौली थाना क्षेत्र में गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल नौ आरोपियों के विरुद्ध धारा 296(2), 115(2), 315(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देहात थाना पुलिस को फरियादिया पार्वती पत्नी रोहित जाटव उम्र 23 साल निवासी रतनूपुरा भिण्ड ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर आरोपीगण रोहित जाटव, राहुल जाटव एवं राकेश जाटव ने घर में उसके साथ गाली गलौज किया। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं ऊमरी थाना पुलिस को फरियादिया शीलम देवी पत्नी महेन्द्र दौहरे उम्र 28 साल निवार ग्राम पुलावली ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते आरोपीगण जयकुंबर देवी, छेदालाल दौहरे एवं उपेन्द्र दौहरे ने घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। उधर भारौली थाना पुलिस को फरियादिया प्रियंका पत्नी राजेन्द्र बघेल उम्र 22 साल निवासी ग्राम पाखरपुरा ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर आरोपीगण रविन्द्र कुशवाह, भोलू कुशवाह निवासी पाखरपुरा हाल महावीर नगर भिण्ड एवं पंकज सिंह निवासी भिण्ड ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों जान से मारने की धमकी दे डाली।