न्यायालय के आदेश पर छह लोगों के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज

भिण्ड, 07 सितम्बर। असवार थाना क्षेत्र के ग्राम इकमिली में दो वर्ष पूर्व हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर छह आरोपियों के विरुद्ध धारा 306, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार हरीओम पुत्र बासुदेव विश्वकर्मा उम्र 36 साल निवासी ग्राम मेहदा थाना रौन ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लहार उत्कर्स जैन के न्यायालय में आवेदन पेश कर बताया था कि गत सात सितंबर 2022 को ग्राम इकमिली निवासी उमा पत्नी रामू विश्वकर्मा की उसके घर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। किंतु पुलिस ने इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया था। न्यायालय के आदेश क्र.269/24 के पालन में असवार पुलिस ने आरोपीगण रामू पुत्र विश्राम विश्वकर्मा, विश्राम विश्वकर्मा, मछला पुत्री विश्राम विश्वकर्मा, रीना पत्नी कंधई विश्वकर्मा, रचना पत्नी सुनील विश्वकर्मा एवं सुनील विश्वकर्मा निवासी ग्राम इकमिली के विरुद्ध आत्महत्य दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है।