स्वतंत्रता दिवस पर शा. उमावि किशूपुरा में प्राचार्य ने फहराया तिरंगा

भिण्ड, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को अटेर विकास खण्ड के ग्राम किशूपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रार्चाय शैलेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी तहसीलदार सिंह भदौरिया ने तथा संचालन सुरेन्द्र सिंह भदौरिया ने किया।
इस अवसर पर सुबह गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने कविता पाठ, सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए। साथ ही विशेष भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रमोद सिंह भदौरिया, अतुल जोशी, कौशलकिशोर शर्मा, माताप्रसाद निगम, मृदुला सिंह, करुणा जादौन, रेखा राजावत, नीलम शर्मा, आरती, निशा भदौरिया, शकुंतला देवी, राजेश भदौरिया, जगमोहन सिंह, सतेन्द्र सिंह के अलावा समस्त छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।