भिण्ड, 15 अगस्त। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआधाम धाम में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर गुरुवार को श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज ने मन्दिर के अन्य आचार्यों की मौजूदगी में झण्डा वंदन करते हुए मन्दिर परिसर में 78 फलदार पौधे लगाए। साथ में पुरुषोत्तम संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किए गए।
इस अवसर पर महंत रामदास महाराज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम गुलामी से देश को आजाद करा चुके हैं, लेकिन मानव अभी व्यसनों में फंस जाता है और अपने चरित्र का निर्माण नहीं कर पाता है। इस गुलामी से मनुष्य को आजाद होना चाहिए। इस मौके पर प्राचार्य भोलाराम शास्त्री, ओमप्रकाश शर्मा, हरीशंकर दुबे, सुधांशु गुबरेले, जलज त्रिपाठी, रामवरन पुजारी, अम्बरीश आचार्य, सरपंच दर्शन सिंह गुर्जर, सचिव अशोक पाराशर, नरसी दद्दा, हरीओम बरुआ सहित अनेक छात्र उपस्थित रहे।