किशोरी सहित चार लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मर्ग कायम

भिण्ड, 07 अगस्त। जिले के देहात, अटेर, गोहद एवं मालनपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर किशोरी सहित चार लोगों ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने चारों मामलों में धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को देहात थाना पुलिस को संजय यादव पुत्र राकेश यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम भटमासपुरा ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी रिश्तेदार दीप्ती पुत्री मुन्नेश यादव उम्र 15 साल ने घर में फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं अटेर थाना पुलिस को छोटेसिंह पुत्र सहदेव सिंह भदौरिया उम्र 79 वर्ष निवासी ग्राम अंगदपुरा ने सूचना दी कि उसके रिश्तेदार रामसिंह पुत्र बजरंगी भदौरिया उम्र 35 वर्ष ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर गोहद थाना पुलिस को नसीन खान पुत्र शहजाद खान निवासी खटीक मोहल्ला गोहद ने सूचना दी कि अजीज खान पुत्र शहजाद खान की किचन में फांसी लगा ली, जिसे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेज दिए हैं। मालनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक रामसहाय ने बताया कि गत चार जुलाई को इंडस्ट्रीज एरिया मालनपुर में अंशुल पुत्र राजेश पाटीदार उम्र 23 साल निवासी मेघदूत नगर थाना विजयनगर इन्दौर ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी, इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है।