कलेक्टर ने खुले बोर की जांच करने हेतु जिला अधिकारियों को किए ब्लॉक आवंटित

– जांच रिपोर्ट पांच दिवस में उपलब्ध कराने दिए निर्देश

भिण्ड, 01 अगस्त। भिण्ड जिले अंतर्गत समस्त सार्वजनिक/ निजी बोरवेल (खुले बोर) की जांच करने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला अधिकारियों को ब्लॉक आवंटित कर दिए हैं।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खुले बोर की जांच करने हेतु कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग भिण्ड को ब्लॉक भिण्ड, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग गोहद को ब्लॉक गोहद, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग लहार को ब्लॉक लहार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड को ब्लॉक रौन, महाप्रबंधक एमपीआआरडीए भिण्ड को ब्लॉक अटेर, कार्यपालन यंत्री (भवन) लोक निर्माण विभाग भिण्ड को ब्लॉक मेहगांव आवंटित किए हैं। उपरोक्तानुसार अधिकारीगण आवंटित ब्लॉक में खुले बोरवेल की जांच कर जांच रिपोर्ट पांच दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही खुले बोरवेल को बंद कराने हेतु कार्रवाई भी करेंगे।