कलेक्टर ने दो प्राथमिक शिक्षकों को किया निलंबित

– शाप्रावि तिघराखुर्द खण्ड-लहार संस्था पर अनुपस्थित पाए जाने पर की कार्रवाई

भिण्ड, 27 जुलाई। कलेक्टर ने प्राथमिक शिक्षक मनोज चौधरी, उत्तम सिंह कुशवाह शाप्रावि तिघराखुर्द खण्ड-लहार को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग लहार के पत्र द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर गत 11 जुलाई को दोपहर 12 बजे शासकीय प्राथमिक विद्यालय तिघराखुर्द खण्ड लहार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय संस्था बंद पाई गई तथा प्राथमिक शिक्षक मनोज चौधरी, प्राथमिक शिक्षक उत्तम सिंह कुशवाह शाप्रावि तिघराखुर्द खण्ड लहार संस्था पर अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक शिक्षक चौधरी एवं कुशवाह द्वारा किया जा रहा कृत्य मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम के तहत कदाचार की श्रेणी में होकर दण्डनीय है। इसलिए आपको अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर आपका मुख्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र लहार किया जाता है। निलंबनकाल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।