शहडोल, 27 जुलाई। कलेक्टर तरुण भटनागर ने सिविल अस्पताल ब्यौहारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में आए मरीजों से चर्चा की तथा अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिस पर मरीजों ने बताया की हमे समय-समय पर खाने की वस्तुएं, दवा व समय पर डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।
कलेक्टर ने बीएमओ को निर्देश दिए की सिविल अस्पताल ब्यौहारी में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा मरीजो का उपचार समय पर कराया जाए। उन्होंने ओपीडी पंजीयन कक्ष का निरीक्षण करते हुए कहा कि आने वाले मरीजों की सूची रखे तथा कंप्यूटर की स्थिति भी सही कराए। उन्होंने दवा वितरण कक्ष, माइनर ऑपरेशन थिएटर, जनरल वार्ड, एनबीएसयूपीएनसी वार्डों का निरीक्षण किया तथा एम्बुलेंस के संबध में भी जानकारी प्राप्त की तथा बीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेन्द्र सिंह धुर्वे, बीएमओ अमित कुमार चौधरी, तहसीलदार रोहित सिंह परिहार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।