16 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

16 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा

राजगढ़ 10जून:-  लोकायुक्त पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजगढ़ जिले में एक राजस्व निरीक्षक को 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। राजस्व निरीक्षक जमीन का सीमांकन करने के एवज में रिश्वत ले रहा था। लोकायुक्त इंस्पेक्टर रजनी तिवारी ने बताया कि आवेदक सरजन सिंह सोंधिया निवासी डूंगरपुर तहसील खुजनेर ने भोपाल लोकायुक्त एसपी को राजस्व निरीक्षक के खिलाफ शिकायत की थी। कि उसकी 22 बीघा की पारिवारिक जमीन डूंगरपुर गांव में है। उसका सीमांकन करवाने के लिए आवेदक ने 2 महीने पहले तहसील से रसीद कटवा ली थी। सीमांकन करने के लिए आर आई राजेश खरे उससे 25000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहे थे‌। आवेदक रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आर आई के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करवाना चाहता था। आवेदक की शिकायत पर एसपी लोकायुक्त ने एक टीम बनाई। और राजस्व निरीक्षक के खिलाफ जाल बिछाकर आवेदक से 16 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। रिश्वत की ये राशि आरोपी ने खुजनेर रोड पर स्थित अपनी निजी दुकान मे ली। जहां वो अपना निजी ऑफिस भी चला रहा है। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत आरोपी राजेश खरे के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। लोकायुक्त की टीम मे इंस्पेक्टर रजनी तिवारी, घनश्याम मर्सकोले, प्रधान आरक्षक राजेंद्र, पवन, मुकेश पटेल, आरक्षक मनमोहन साहू, हेमंत राठौड़, हेमेंद्र पाल शामिल थे।