वाहन चेकिंग के दौरान 30 लाख गांजा जब्त, 3 तस्करों को किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 82 किलो 174 ग्राम गांजा बरामद
भिण्ड,गोहद 09जून:- पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के निर्देश पर वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर गोहद पुलिस ने बड़े स्तर पर गांजे की खेप जब्त की। गौहद चौराहा निरीक्षक बृजेन्द्र सेंगर द्वारा थाना क्षेत्र गौहद चौराहा के अन्तर्गत शनिवार को थाने के सामने चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेंकिंग की जा रही थी। उक्त चैकिंग के दौरान एक स्फ्टि डिजायर कार के चालक को सीट बेल्ट ना लगाने के कारण रौका गया, तो उक्त कार क्रमांक एचआर 51 एवी 0849 में आगे बैठे दो व्यक्ति कार को दूर रोककर गेट खोलकर भाग गए तथा पीछे बैठे 3 व्यक्तियों को मौजूद पुलिस बल के द्वारा पकड लिया गया। संदेह की स्थिति लगने पर कार की चेंकिग की गई, तो कार की डिग्गी के अन्दर 14 पेकिट मिले, जिन्हें खोलकर देखा गया तो उसमें अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) मिला। उक्त घटना के संबंध में 5 आरोपियों को नामजद किया गया तथा 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 82 किलो 174 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) तथा स्फ्टि डिजायर कार को जब्त किया गया। इस मामले में पोलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इसी दौरान उक्त अपराध के सम्बन्ध में सभी आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों द्वारा बताया गया कि उक्त गांजा सागर हाईवे से खरीदा गया था। जिन व्यक्तियों से माल खरीदा है वह रायपुर, छतीसगढ के रहने वाले है। आरोपियों द्वारा बताया गया कि उक्त गांजा सभी आपस में वॉटकर अपने क्षेत्र थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद उप्र के आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। जिसमें और भी खुलासे होने की सम्भावना है। सभी आरोपी थाना सिरसागंज, जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों पर कितने और अपराध दर्ज है उनके बारे में सम्बन्धित थानों से जानकारी प्राप्त की जा रही है।