लाइसेंसी बंदूक जमा नहीं करने पर मामला दर्ज

भिण्ड, 05 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन के दौरान शस्त्रधारक द्वारा अपनी लाइसेंसी बंदूक जमा नहीं करने पर शहर कोतवाली पुलिस ने आम्र्स धारक के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शस्त्रधारक विपिन पुत्र केदारनाथ शर्मा निवासी पावई पचैरा, हाल गली नं.दो वीरेन्द्र नगर भिण्ड ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान जारी आचार संहिता के तहत अपनी लाइसेंसी बंदूक पुलिस थाने में जमा नहीं की है, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। कोतवाली पुलिस ने उक्त आम्र्स धारक के विरुद्ध धारा 188 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।