भिण्ड, 05 नवम्बर। गोरमी थाना क्षेत्र में माता के पुरा के सामने सौंधा रोड पर अज्ञात ट्रेक्टर की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मोहित पुत्र अनूप परिहार निवासी रमपुरा मानहड ने गोरमी थाना पुलिस को बताया कि शनिवार की देर शाम सौंधा रोड पर माता का पुरा के सामने अज्ञात ट्रेक्टर चालक ने उसके साले कुलदीप की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना पुलिस ने रविवार को अज्ञात ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।