आलमपुर में निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली
भिण्ड, 30 अक्टूबर। शा. उमावि एवं शा.कन्या हाईस्कूल आलमपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा आमजन को मतदान के लिए जागरुक करने मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। जिसमें बडी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत सीईओ मनोज कुमार सरियाम ने जिला शिक्षा अधिकारी हरभुवन सिंह तोमर की मौजूदगी में रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलवाई और फिर मतदान का महत्व बताया और कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने माता पिता एवं आस पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। क्योंकि हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के अलावा मौके पर मौजूद आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करें एवं अपने संबंधियों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जिससे भिण्ड जिले में लहार तहसील मतदान प्रतिशत में अब्बल रहे। उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर सबसे ज्यादा जवान भिण्ड के हैं जो कि जिले का मान बढा रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत से खिलाडी भिण्ड का नाम रोशन कर रहे हैं, वहीं मतदान के मामले में हम बहुत पिछडे हुए हैं। विगत चुनाव में हमारे जिले में 60 फीसदी से भी कम मतदान हुआ था। जबकि अन्य जिलों में यही 70 और 75 फीसदी से ज्यादा है। इस दौरान छात्र-छात्राएं ने वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है एवं मतदान जागरुकता से संबंधित अन्य नारे लगाते हुए रैली निकाली।
मतदाता शपथ के बाद जिला पंचायत सीईओ द्वारा मतदाता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मतदाता जागरुकता रैली शा. कन्या हाईस्कूल से प्रारंभ होकर, पुलिस थाना, देभई तिराहा, मुख्य बाजार, विजय मंच से होकर छेदी मन्दिर होकर शा. उमावि पहुंची, जहां समापन किया गया। रैली में लहार बीईओ रविन्द्र कुमार बांगरे, प्राचार्य कमलाकांत त्रिपाठी, प्राचार्य भरतशरण तिवारी, शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, दीपक चौधरी, छोटेलाल सिहारे, राजेन्द्र चौधरी, सखावत खान, केके व्यास, नासिर खान, विनीता राजपूत, मनोरमा त्रिपाठी, आशीष निरंजन, रानू तिवारी सहित दोनों विद्यालयों की छात्र-छात्राएं एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।