आचार संहिता लगते ही प्रशासन हुआ अलर्ट, आमजन को जागरूकता का दिया संदेश
भिण्ड, 09 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों मे विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकरतारीख का ऐलान किया गया है। निर्वाचन आयोग का चुनावी शंखनाद होते ही प्रशासन अलर्ट हुआ और जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेहगांव नगर में सामूहिक रूप से गाडियों द्वारा भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता संबंधी आदेशों का पालन कराना सुनिश्चित किया। आचार संहिता के पालन में कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
आचार संहिता लागू होते ही एसडीएम विकास कुमार, तहसीलदार प्रदीप केन, एसडीओपी दीपक तोमर, थाना प्रभारी मेहगांव ओमप्रकाश मिश्रा, थाना गोरमी प्रवीण चौहान, थाना प्रभारी अमायन रवि तोमर सहित तहसील स्तर के अधिकारी-कर्मचारी गाडियों से सामूहिक रूप से नगर में फ्लैग मार्च करते हुए आचार संहिता लागू होने के परिपालन मे आमजन को संदेश देते हुए भिण्ड-ग्वालियर रोड से लेकर मुरैना रोड, गांधी रोड, हाट बाजार, सदर बाजार भ्रमण करते हुए लोगों में जागरुकता का संदेश दिया।