बिजली के तार चोरी करते एक पकडा

भिण्ड, 27 अगस्त। देहात थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम पुर स्थित नहर के पास से बिजली का तार चोरी करने के आरोप में एक युवक को दबोच लिया एवं एक अन्य फरार है।
जानकारी के मुताबिक अवध शर्मा प्रबंधक उप संभाग भिण्ड ग्रामीण ने देहात पुलिस थाने में आवेदन देकर दो चोरों द्वारा ग्राम पुर नहर के पास रखे बिजली के तार चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई। उनके द्वारा करीब 10 हजार के तार चोरी होना बताया गया। पुलिस ने बिजली कंपनी के प्रबंधक की रिपोर्ट पर एक ज्ञात एवं एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 397 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर रामू पुत्र लालसिहं शाक्य को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक अन्य आरोपी अभी फरार है।