पाण्डरी वाले बाबा पर श्रीराम कथा आज से

भिण्ड, 14 मई। गोहद क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोधी की पाली, जसरथपुरा, चंदोखर के मध्य विराजमन संत पाण्डरी वाले बाबा के मन्दिर पर श्रीराम कथा का शुभारंभ 15 मई को कलश यात्रा के साथ होगा। जिसमें हजारों श्रृद्धालु उपस्थित होंगे। यह कलश यात्रा महामण्लेश्वर रामभूषण दास महाराज के सानिध्य में संपन्न होगी। श्रीराम कथा कथा वाचन जगतगुरु शंकराचार्य कामदगिरि पीठाधीश्वर स्वामी रामस्वरूपाचार्य के मुखरबिंद से होगी। नौ दिवसीय रामकथा के मुख्य यजमान एवं परीक्षित संत पाण्डरी वाले बाबा महाराज व सेवक भारत सिंह तोमर होंगे। श्रीराम कथा का आयोजन पाण्डरी वाले बाबा सत्संग परिवार द्वारा किया जा रहा है।
तोमारघार के प्रसिद्ध संत पाण्डरी वाले बाबा का मन्दिर देश के कोने कोने में विख्यात है। यहां दौज, दशहरा पर मेला मेला लगता है तथा सच्चे मन से आने वाले भक्तों की सभी मुरादें पूर्ण होती हैं। लोगों का मानना है कि बाबा की कृपा से सभी भक्तों के दर्शन मात्र से सभी दुख दूर हो जाते हैं, इसलिए लोगों की पाण्डरी वाले बाबा पर अटूट विश्वास है।