मुख्यमंत्री की सभा के लिए बसों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

भिण्ड, 16 अप्रैल। ग्वालियर में रविवार को आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में सम्मलित होने जाने वाली बसों को मौ के गल्ला मण्डी प्रांगण से भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने दर्जन भर बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मौ नगर परिषद के सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव एवं कई जन प्रतिनिधि उपस्थिति थे।