भिण्ड, 16 अप्रैल। पूर्व सांसद डॉ. रामलखन सिंह एवं सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने रविवार को दावते इफ्तार पार्टी आयोजित की। इसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ रोजा खोला और देश में अमन चैन व भाईचारे की दुआ मांगी।
पूर्व सांसद डॉ. रामलखन सिंह एवं विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कार्यक्रम में पधारे सभी रोजेदारों को रमजान की मुबारकबाद दी, साथ ही शहर काजी इरफान काजी एवं अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष सदर अनवर खान ने रमजान के महीने का महत्व बताया। विधायक ने कहा कि इफ्तार पार्टी का आयोजन करने का मकसद लोगों में आपसी भाईचारा कायम करना है। आज के समय में शिक्षा बेहद आवश्यक है, ऐसे में हर समाज के बच्चों को शिक्षा से जोडऩा आवश्यक है। इस दौरान मुस्लिम भाईयों ने साफा बांधकर पूर्व सांसद एवं विधायक का सम्मान किया।